-
Advertisement
डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले यशस्वी को ड्रेसिंग रूम में मिली सलामी
डोमिनिका। वेस्टइंडीज (India Tour Against West Indies) के खिलाफ पहले ही टेस्ट में सेंचुरी जमाने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashaswi Jaiswal) को गुरुवार को टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में सलामी दी। यशस्वी ने 143 रन बनाकर अभी नॉटआउट हैं। मैच के तीसरे दिन उनसे लोग डबल सेंचुरी की आस लगाए बैठे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने दो विकेट पर 312 रन बना लिए हैं और बढ़त 162 रनों की हो चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा इस टेस्ट मैच में फिलहाल काफी भारी नजर आ रहा है। मैच के दूसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ और यशस्वी ड्रेसिंग रूम में लौटे, तो उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। इशान किशन, मोहम्मद सिराज, कप्तान रोहित शर्मा समेत बाकी सभी सपोर्ट स्टाफ वाले लोगों ने भी उन्हें खड़े होकर शाबाशी दी।
यशस्वी पहले ही इतिहास रच चुके हैं, लेकिन अब सबको उम्मीद है कि वह दोहरा शतक (Double Century) लगाएं। पहले दो दिन यशस्वी बहुत तेजी से बल्लेबाजी करते नहीं दिखे हैं, लेकिन मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया तेजी से रन बनाकर बढ़त ज्यादा से ज्यादा करके वेस्टइंडीज को बैटिंग का न्योता दे सकती है।
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ही सिमट गई थी, ऐसे में उनके ऊपर हार का खतरा वैसे ही मंडराने लगा है। यशस्वी और रोहित ने भारत को इस मैच में दमदार शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी के साथ विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं, जो 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़े:टीम कॉम्बिनेशन ठीक किए बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता भारत: युवराज
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group