-
Advertisement
chamba/ChambaPolice/spchamba
चंबा के सुराड़ा मोहल्ले में युवकों के दो गुटों में मारपीट के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। देर रात को गुस्साई लोगों की भीड़ के साथ कुछ संगठन भी कूद पड़े और सिटी पुलिस चौकी में जबरन घुसकर आरोपी की पुलिस के सामने दरवाजा तोड़कर पिटाई कर दी। इस दौरान 250 के करीब लोगों ने पुलिस चाैकी का घेराव कर पुलिस के िखलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान भीड़ ने पुलिस चौकी के दरवाजे के शीशे भी तोड़ दिए और लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर सड़क पर बैठ चक्का जाम कर दिया।शहर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। तनावपूर्ण माहौल देखते हुए एएसपी हितेश लखनपाल और एसपी विजय सकलानी पुलिस बल के साथ खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा देकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया।
