-
Advertisement
पौंग झील में नहाने उतरा चंबा का युवक, डूबने से गई जान
जवाली। जिला कांगड़ा के तहत उपमंडल देहरा के नंदपुर भटोली में पौंग झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान संजीत कुमार उर्फ गिफ्टू (21) पुत्र चरणो राम निवासी चंबा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार भरमौर क्षेत्र से गद्दी समुदाय के लोग भेड़-बकरियां लेकर नंदपुर भटोली पहुंचे हैं तथा युवक संजीत कुमार भी उनके साथ आया था। दोपहर को युवक पौंग डैम में नहाने चला गया और पानी में डूब गया।
भेड़-बकरियां लेकर नंदपुर भटोली आया था संजीत कुमार
मामले की सूचना पुलिस स्टेशन हरिपुर में दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को डैम से निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरिपुर पुलिस के एएसआई एमएम नाथ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group