-
Advertisement

Chander Kumar का इस्तीफे से इनकार .बोले, Transfer की वजह Neeraj को था गिला-शिकवा, अब सुलझ गया
Himachal Politics : हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर की वजह से नीरज भारती को कुछ गिला-शिकवा था। चंद्र कुमार ने कहा कि नीरज भारती ने अपनी कुछ शिकायतें रखी थीं ,जो बात करके सुलझा ली गई हैं और उन्हें अब इस्तीफा देने की नौबत नहीं है। नीरज भारती नौजवान ता है, कभी-कभी किसी मुद्दे पर आवेश में आकर कह देते हैं।
ट्रांसफर प्रदेश में बड़ी समस्या बन गई
चंद्र कुमार ने कहा कि ट्रांसफर प्रदेश में एक बड़ी समस्या बन गई है। खास तौर पर शिक्षा विभाग में ऐसे मामले बेहद ज्यादा हैं। कई बार कुछ लोग गलत तरीके से ट्रांसफर के मामलों में इन्वॉल्व हो जाते हैं। कार्यकर्ता भी ट्रांसफर के काम लेकर पहुंचते हैं और यह एक रिवायत बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी नहीं है। इससे यह समस्या और बढ़ जाती है। कई बार इस पर विचार हुआ है और कमेटियां बनी हैं। लेकिन, इसका समाधान नहीं निकला। मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि नीरज भारती दो बार विधायक रहे हैं और सीपीएस भी रहे हैं, उनकी अपनी सोच है और वह कभी-कभी गुस्सा भी कर देते हैं।
ये था पूरा मामला
चंद्र कुमार के बेटे एवं वीरभद्र सरकार में सीपीएस (CPS) रहे नीरज भारती ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कल चौधरी चंद्र कुमार मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। काम यदि दलालों के ही होंगे तो मंत्री बनकर क्या फायदा। जैसे ही ये पोस्ट वायरल होने लगी तो संभवतः डैमेज कंट्रोल का काम भी सरकार व पार्टी की तरफ से शुरू हो गया होगा। इसके तत्काल बाद नीरज भारती ने सोशल मीडिया से ये पोस्ट डिलीट कर दूसरी पोस्ट डाली जिसमें लिखा कि फिलहाल चौधरी साहब से आश्वासन मिल गया है। कल चौधरी चंद्र कुमार मुख्यमंत्री से मिल कर बात करेंगे, फिर देखते हैं। चंद्र कुमार नीरज भारती के पिता है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि चंद्र कुमार ने वास्तव में इस्तीफा देने का निर्णय किया है या नहीं।
कई मुद्दों पर अपनी बात रखते रहे हैं नीरज
नीरज भारती इससे पहले भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखते रहे हैं, जिसमें विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने को लेकर उनकी नाराजगी भी शामिल है। नीरज भारती की बुधवार देर शाम जिस वक्त ये पोस्ट फेसबुक पर तहलका मचाने आई उससे कुछ देर पहले तक चंद्र कुमार ठियोग विधानसभा क्षेत्र में सीएम (Sukhwinder Singh Sukhu) सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ थे। कहा जाता है कि वहां चंद्र कुमार (Chander Kumar) की सीएम सुक्खू के साथ किसी मसले पर तल्ख लहजे में बात हुई थी। खैर आज देखना होगा कि इस सारे मामले पर चंद्र कुमार सामने आते हैं या अगला कोई कदम उठाते हैं।
संजू चौधरी