-
Advertisement
Harmeet Dhillon : ट्रंप की टीम में हिमाचल की पड़ोसन, मिली टॉप पोस्ट
Harmeet Dhillon In Donald Trump Team : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (America’s Newly Elected President) डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी टीम में एक और भारतवंशी को शामिल किया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने (Indian American) भारतीय अमेरिकी हरमीत ढिल्लों को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल नामित किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसको लेकर एक पोस्ट भी लिखा, उन्होंने कहा, मुझे अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में हरमीत के ढिल्लों को नामित करते हुए खुशी हो रही है। अपने पूरे करियर के दौरान, हरमीत हमारी प्रतिष्ठित नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए लगातार खड़ी रही हैं। हरमीत अमेरिका की टॉप वकीलों में से एक हैं। वह डार्टमाउथ कॉलेज और वर्जीनिया यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से स्नातक हैं।
ट्रंप ने लिखा,हरमीत सिख समुदाय की सम्मानित सदस्य
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टीम में भारतवंशी की धमक बढ़ती जा रही है। अब ट्रंप ने एक और भारतवंशी को अपनी नई कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी देकर ये साबित कर दिया है। ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी वकील हरमीत के ढिल्लों को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल (Assistant Attorney General for Civil Rights) के रूप में नामित किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हरमीत सिख समुदाय की एक सम्मानित सदस्य हैं। न्याय विभाग में हरमीत हमारे संवैधानिक अधिकारों की अथक रक्षक होंगी और हमारे नागरिक अधिकारों और चुनाव कानूनों को निष्पक्ष और दृढ़ता से लागू करेंगी।
खुद को पंजाबन बताती हैं
I'm extremely honored by President Trump's nomination to assist with our nation's civil rights agenda. It has been my dream to be able to serve our great country, and I am so excited to be part of an incredible team of lawyers led by @PamBondi. I cannot wait to get to work!
— Harmeet K. Dhillon (@pnjaban) December 10, 2024
ट्रंप के बाद हरमीत के ढिल्लों का भी जवाब सामने आया, उन्होंने जवाब में कहा, मैं नामांकित होने और ट्रंप के अटॉर्नी जनरल चुने गए पाम बॉन्डी के नेतृत्व में वकीलों की एक अविश्वसनीय टीम का हिस्सा बनने के लिए बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं। हरमीत अमेरिका की शीर्ष चुनाव वकीलों में से एक हैं। वह डार्टमाउथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया लॉ स्कूल (University of Virginia Law School) से स्नातक हैं और यूएस फोर्थ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में क्लर्क हैं। हरमीत का जन्म चंडीगढ़ (Chandigarh) में हुआ है। वह बचपन में ही अमेरिकी चली गई थीं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह खुद को पंजाबन बताती हैं।
ट्रंप कैबिनेट में भारतीय मूल की चौथी व्यक्ति
हरमीत ढिल्लों (Harmeet Dhillon) ट्रंप 2.0 कैबिनेट में नामांकित होने वाले भारतीय मूल की चौथी व्यक्ति हैं। ट्रम्प 2.0 कैबिनेट में पहले के तीन में गुजराती मूल के 44 वर्षीय ट्रम्प के वफादार काश पटेल, तुलसी गबार्ड और विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) शामिल हैं, जो अपनी हिंदू विरासत के साथ मजबूत संबंधों के लिए जाने जाते हैं। अब हरमीत शामिल हो गई है। इसके साथ ही ट्रंप कैबिनेट में भारतवंशियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।