-
Advertisement
मंडी: 6 मील के पास मलबा हटाते ही फिर गिर गया पहाड़, लोग गुस्से में
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali National Highway) पर 6 मील के पास शुक्रवार को मलबा हटाते ही फिर पहाड़ी से भारी मलबा हाईवे (Landslide) पर आ गिरा, जिस कारण हाईवे पर यातायात दो की बजाय चार घंटों तक बंद रहा। हाईवे पर खतरनाक बन चुके स्पॉट से कुछ पत्थरों को हटाने के लिए दो घंटों का ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लिया गया था। केएमसी कंपनी (KMC Company) के ठेकेदारों ने ब्लास्टिंग की। ठेकेदारों और कर्मियों ने पूरी मेहनत से काम करके सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया। लेकिन ट्रैफिक गुजरने से पहले ही पहाड़ी से मलबा हाईवे पर आ गिरा। मलबे को हटाने में फिर से दो घंटे और लग गए।
केएमसी कंपनी के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश
मंडी से पंडोह के बीच फोरलेन निर्माण में जुटी केएमसी कंपनी के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पंडोह निवासी पुष्प राज शर्मा, ईलाका बदार निवासी बेस राम धामी और चालक विशाल कुमार ने बताया कि आए दिन कंपनी का यह काम हो गया है कि वे घंटों तक हाईवे को बंद रखते हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस कार्य को किसी दूसरी कंपनी से करवाया जाए। चाहे एक बार हाईवे को कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से बंद किया जाए, लेकिन रोजाना के झंझटों से निजात दिलाई जाए। सरकारी, निजी कार्यालयों, कालेज के बच्चों और रोजमर्रा के कार्यों के लिए मंडी आने-जाने वालों को रोजाना कंपनी के ढुलमुल रवैये के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
न मशीनरी और न पैसा
निर्माणाधीन कंपनी केएमसी (TMC) के पास न तो मशीनरी है और न ही ठेकेदारों को देने के लिए पैसे हैं। हाईवे पर गिरने वाले मलबे को ठेकेदारों की मशीनों से ही हटाया जा रहा है। वहीं केएमसी के ठेकेदारों ने पैसे न मिलने के कारण काम बंद कर रखा हुआ है। जहां मलबा गिर रहा है, उसे ठेकेदार मानवता के लिहाज से मशीनरी लगाकर खोल रहे हैं, लेकिन बाकी जगह काम ठप्प पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़े:मलाणा पावर प्रोजेक्ट का डैम अभी भी चोक, गेट की तरफ लैंडस्लाइड से खतरा बढ़ा
बड़ा निर्णय लेने की जरूरत
सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने और 6 मील के पास खतरे को टालने के लिए प्रशासनिक और एनएचएआई के स्तर पर बड़ा निर्णय लेने की जरूरत है। 6 मील के पास रोजाना ही लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस बल को मौके पर तैनात करके वाहन गुजारे जा रहे हैं। शुक्रवार को भी लगभर चार घंटे तक हाईवे बंद रहा और बाद में बारिश होने से ट्रैफिक रोककर वाहन गुजारे गए।