- Advertisement -
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ( Chandigarh-Manali National Highway)एक बार फिर से बाधित हो गया है। मंडी जिला( Mandi Distt)के तहत आने वाले दवाड़ा नामक स्थान पर बीती रात को पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण हाईवे बंद हो गया। रात को ही पुलिस बल मौके पर तैनात हो गया और मलबा हटाने के लिए सुबह का इंतजार करने लगा। लेकिन सुबह तक पहाड़ी से रूक-रूक कर पत्थर गिरते रहे और सुबह भी साढ़े 8 बजे भारी मात्रा में पत्थरों का सैलाब सड़क पर आ गया। इस घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद भी कर लिया। अभी यहां पर मलबा हटाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है क्योंकि पहाड़ी से लगतार पत्थरों के गिरने का क्रम जारी है।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री( SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि मौके पर औट थाना की पुलिस टीम तैनात है और मंडी से कुल्लू सारा ट्रैफिक वाया बजौरा डायवर्ट किया गया है। जब पत्थरों के गिरने का क्रम बंद होगा तो उसके बाद सावधानीपूर्वक मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से हाईवे पर सावधानीपूर्वक गुजरने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व भी यहां पर भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ था जिसके कारण दो दिनों तक हाईवे बंद रहा था। अब एक बार फिर से इस स्थान पर भूस्खलन का दौर शुरू हो गया है।
- Advertisement -