-
Advertisement
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामला: आरोपी छात्रा के 12 आपत्तिजनक वीडियो बरामद
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वीडियो लीकेज (Video Leakage of Chandigarh University) की परतें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। पुलिस (Police) ने आरोपी छात्रा के फोन से अब 12 वीडियो (12 videos) रिकवर कर लिए हैं। पुलिस ने इनके अलावा एक अन्य आरोपी को भी ट्रेस किया है। इसका नाम मोहित (Mohit) बताया जा रहा है। मोहित यूनिवर्सिटी की मैस में काम करता है और उसे पुलिस द्वारा गठित एसआईटी ने हिरासत में लिया है। यह युवक छात्रा को ब्लैक मेल कर रहा था। इसतरह से अभी तक इस मामले में चार लोग पुलिस के हत्थ ेचढ़ चुके हैं। पुलिस ने आरोपी छात्रा के फोन से कुछ व्हाट्सएप चैट (whatsapp chat) बरामद किए हैं। मोहित नाम का यह शख्स छात्रा बार-बार वीडियो और फोटो करने के लिए कह रहा है। इनमें आरोपी छात्रा यह कह रही है कि आज तो मरवा दिया। एक छात्रा ने उसे नहाती हुई छात्रा की फोटो खींचते हुए देख लिया था।
जानकारी के अनुसार छात्रा के फोन से रिकवर सभी वीडियो आपत्तिजनक बताए जा रहे हैं। अब पुलिस ने आरोपी छात्रा का लैपटॉप (Laptop) भी कब्जे में ले लिया है। जांच में यह सामने आया है कि आरोपी छात्रा को सन्नी मेहता और रंकज वर्मा ब्लैकमेल किए जा रहे थे। वे उसे उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे। इसी धमकी के चलते वे दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो भी मंगवा रहे थे। आरोपियों के फोन से दिल्ली, मुंबई और गुजरात (Delhi, Mumbai and Gujarat) में लगातार कॉल की गई है। अब अंदेशा लगाया जा रहा है कि इन आरोपियों के किसी बड़े नेटवर्क से तार जुड़े हुए थे। पुलिस ने आरोपी छात्रा और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर मोहाली की खरड़ कोर्ट में पेश कर सात दिन का रिमांड लिया है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले की जांच करेगी एसआइटी, दो वार्डन सस्पेंड
जांच में यह भी पता है कि मोबाइल पर वीडियो मंगवाने के बाद रंकज और सन्नी उसे दूसरे गैजेट में सेव कर लेते थे। जब इसका पता चला तो पंजाब पुलिस सन्नी और रंकज को लेकर हिमाचल के शिमला पहुंच गई। अब इनके घरों में रेड कर दूसरे गैजेट की तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपी छात्रा ने बताया कि सन्नी मेहता उसका बॉयफ्रेंड है। उसने सन्नी को ही वीडियो भेजे थे। उसने ये वीडियो रंकज वर्मा को दिखा दिए। इसके बाद इन दोनों ने मिलकर आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ये दोनों उसे धमकी देने लगे कि अन्य छात्राओं के वीडियो नहीं भेजे तो वे उसके वीडियो वायरल कर देंगे। अब पुलिस छात्रा के इस दावे की जांच कर रही है। मगर पुलिस को इसके दावे पर शक हो रहा है। क्योंकि पुलिस को शक है कि उक्त आरोपी छात्रा भी उस नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें बताया गया है कि यूनिवर्सिटी की छह छात्राओं ने आरोपी छात्रा को वीडियो बनाते देखा है। वे ही इस छात्रा को हॉस्टल वार्डन के पास लेकर गई थीं। शक होने पर गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) की मैनेजर ने पूछताछ की तो आरोपी छात्रा ने सब कबूल कर लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group