-
Advertisement
ब्रेकिंगः Himachal में बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए ई-पास सिस्टम बदला
शिमला। हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए ई-पास सिस्टम में बदलाव किया गया है। अब आवेदक को ई पास के लिए आवेदन करते वक्त अपने पते का प्रूफ (Address Proof) भी भरना होगा। पते का प्रूफ देने के बाद ही पास जारी किया जाएगा। इससे कोई भी व्यक्ति अब गलत सूचना नहीं भर पाएगा। बता दें कि हिमाचल में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर ग्रीन एरिया से आने की बात कर लोग हाई लोड एरिया रेड जोन से सीधे घर पहुंच गए। इसी के चलते अब यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: स्वारघाटः Private School की मनमानी, कोरोना संकट के बीच पाठशाला में लग रही क्लासें- Video viral
बता दें कि कोविड-19 (Covid-19) के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के बीच हिमाचल सरकार (Himachal govt) ने अत्याधिक संक्रमित शहरों की सूची को संशोधित (Revised the list of most infected) कर दिया है। इस सूची में दिल्ली के सभी जिलों, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, चेंगलपट्टू, गुरुग्राम, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता, हावड़ा तथा इंदौर शहरों को शामिल किया गया है। यहां से आने वालों को अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारंटाइन (Institutional quarantine) किया जाएगा। क्वांरटीन होने के बाद छठे या सातवें दिन उनके कोरोना टेस्ट किए जाएंगे और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें बाकी की अवधि के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। उपरोक्त शहरों से आने वाले व्यक्ति पेड क्वारंटीन की सुविधा भी ले सकते हैं। ऐसे क्षेत्रों से आने वाले छोटे बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, बीमार व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को होम क्वांरटीन (Home quarantine) करने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करेंगे।