-
Advertisement
ये है दुनिया के सबसे अमीर कैदी, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
Changpeng Zhao: क्रिप्टोकरेंसी जगत का जाना माना नाम चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) के नाम दुनिया के सबसे अमीर कैदी (Prisoner) होने का रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है। क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) के फाउंडर और पूर्व सीईओ चांगपेंग झाओ को अमेरिका की एक अदालत ने जेल की सजा सुनाई है। झाओ को बाइनेंस में एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों के उल्लंघन का दोषी ठहराया गया है। झाओ ने खुद को दोषी होने की बात को कबूल कर लिया है। क्रिप्टो मार्केट में चांगपेंग झाओ को CZ के नाम से जाना जाता है। उन्हें इसी सप्ताह मंगलवार को 4 महीने की जेल की सजा सुनाई गई। झाओ अमेरिका में और संभवतः दुनियाभर में जेल जाने वाले सबसे अमीर (Richest) व्यक्ति है। ब्लूमबर्ग के अनुसार झाओ की नेटवर्थ करीब 43 अरब डॉलर है।
साल 2023 नवंबर माह में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने बाइनेंस पर 4.3 बिलियन डॉलर का जुर्माना (Fine) लगाते हुए कहा था, ‘अपने अपराधों के कारण बाइनेंस दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) बना। इस फैसले के बाद ही झाओ ने बायनेंस से इस्तीफा दिया था। झाओ ने को कोर्ट में अपनी गलती मान ली थी। आपको बता दें कि झाओ एफटीएक्स के सैम बैंकमैन-प्राइड के बाद जेल जाने वाले दूसरे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एग्जीक्यूटिव बन गए। झाओ का मामला बिलकुल अलग है और उन्हें सजा भी ज्यादा नहीं मिली। सैम बैंकमैन फ्रायड को 25 साल के जेल की सजा मिली हुई है। फ्रायड के ऊपर ग्राहकों के साथ 8 बिलियन डॉलर की ठगी करने का आरोप है।
-नेशनल डेस्क