-
Advertisement
भारी बारिश और भूस्खलन के चलते चार धाम यात्रा प्रभावित, श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन जारी
Helpline Issued : उत्तराखंड (Uttrakhand) के पहाड़ी इलाकों में मानसून (Monsoon) के दौरान भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं आम हो जाती हैं। इस समय अमरनाथ और चार धाम यात्रा (Amarnath and Char Dham Yatra) चल रही है, जिसमें हजारों-लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से यात्रा मार्गों में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं और स्थिति बिगड़ती जा रही है।
चार धाम यात्रा पर असर
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा, जिसमें यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं, में भारी बारिश से रास्ते बाधित हो रहे हैं। यमुनोत्री से लेकर गंगोत्री हाईवे पर जगह-जगह गेट सिस्टम के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। कई मार्ग बंद पड़े हैं और कुछ स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है और श्रद्धालु फंसे हुए हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट और यात्रा स्थगित
बीते शनिवार शाम मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिसके मद्देनजर उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को रविवार और सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों को मंदिरों की ओर न जाने और जहां हैं वहीं रहने की हिदायत दी गई थी।
फंसे यात्रियों के लिए सरकार के निर्देश
चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालु और उत्तराखंड में मौजूद पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों के जरिए आपदा और किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी दी जाएगी और राज्य सरकार के अधिकारी आपकी समस्याओं का निवारण करेंगे।
- हेल्पलाइन नंबर
- जिला आपदा कंट्रोल रूम: 01374 222722, 222126
- टोल फ्री नंबर: 1077
- मोबाइल नंबर: 7500337269
- व्हाट्सएप: 7310913129
- पुलिस कंट्रोल रूम: 9411112976, 8868815266
यात्रियों के लिए सुझाव
अगर आप चार धाम यात्रा के दौरान फंस जाएं, तो घबराएं नहीं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए यात्रा से पहले ही अपने साथ कुछ खाने-पीने का सामान जैसे बिस्कुट, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट आदि जरूर रखें। साथ ही, आवश्यक दवाएं भी अपने पास रखें ताकि मदद मिलने तक खुद को स्वस्थ रख सकें। राज्य प्रशासन आपकी मदद के लिए उपलब्ध है, बस धैर्य बनाए रखें और निर्देशों का पालन करें।