-
Advertisement
पहले पति को सौंपा कार्यभार, बाद में पति संग डयूटी ज्वाइन करने मंडी पहुंची नई एसपी
IPS Couple वीरेंद्र भारद्वाज/ मंडी। देशभर में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जहां पर दंपत्ति एक ही समय में अलग-अलग स्थानों पर एक जैसे ही पदों पर सेवाएं भी देते आए हैं और दे रहे हैं। लेकिन ऐसे उदाहरण बिरले ही देखने को मिलते हैं जहां दंपत्ति ही एक-दूसरे का कार्यभार सौंपते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला जब आईपीएस साक्षी वर्मा (IPS Sakshi Verma)ने पति आईपीएस डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन (IPS Dr. Karthikeyan Gokulchandran) को कार्यभार सौंपा। दरअसल प्रदेश सरकार ने हालही में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। इसमें इस दंपति के तबादला आदेश भी शामिल थे। डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन एसपी बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे तो इनकी त्नी साक्षी वर्मा एसपी कुल्लू ( SP Kullu)के पद पर कार्यरत थी। सरकार ने डा. कार्तिकेयन को एसपी कुल्लू लगाया और उनकी पत्नी को साक्षी वर्मा को एसपी मंडी के पद पर तैनाती दी। शुक्रवार को डा. कार्तिकेयन कुल्लू पहुंचे और पत्नी से कार्यभार लेने के बाद पत्नी को ज्वाईनिंग करवाने के लिए मंडी(Mandi) पहुंचे। यहां साक्षी वर्मा ने पति की मौजूदगी में एसपी मंडी का कार्यभार संभाला। अब यह दंपति एक साथ लगते जिलों में अपनी सेवाएं देंगे।
साक्षी वर्मा कुल्लू से पहले किन्नौर की एसपी भी रह चुकी हैं और एएसपी शिमला ( ASP shimla) के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। सुंदरनगर में बतौर प्रोबेशनर अधिकारी कार्य कर चुकी हैं। डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन बिलासपुर से पहले ऊना और हमीरपुर के एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा वह मंडी में एसपी विजिलेंस के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। खास बात यह है कि कार्तिकेयन पहले केरल कैडर में थे। वहां पांच साल सेवाएं देने के बाद उन्होंने हिमाचल कैडर चुना और अब यहां पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।