-
Advertisement
अंकित शर्मा मर्डर मामले में Chargesheet दाखिल: ताहिर हुसैन ने रची थी पूरी साजिश, शरीर पर थे 51 निशान
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के दौरान की गई इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की ह्त्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। पुलिस द्वारा दायर की गई करीब 650 पेज की इस चार्जशीट में दावा किया गया है कि अंकित शर्मा की बॉडी पर चोट के 51 निशाने थे और हत्या की साजिश में पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) भी शामिल था। चार्जशीट में कुल 10 आरोपी बनाए हैं। चार्जशीट में अंकित की हत्या बेहद सोची-समझी साजिश का नतीजा बताया गया। खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर वारदात हुई। अंकित शर्मा की हत्या के बाद भीड़ ने एक नाले में लाश फेंक दी।
यह भी पढ़ें: समय से पहले तिहाड़ जेल से रिहा किए गए Jessica Lal Murder Case के दोषी मनु शर्मा
शर्मा की हत्या के समय ताहिर सामने वाले घर में ही था
पुलिस चार्जशीट के मुताबिक, ताहिर हुसैन लगातार फोन पर अपने प्लान की अपडेट्स ले रहा था। फोन लोकेशन से पता चला कि शर्मा की हत्या (Murder) के समय वह सामने वाले घर में ही था। चार्जशीट के अनुसार हत्या के आरोपियों में पार्षद ताहिर हुसैन, हलील सलमान, समीर शामिल है। इसके अलावा दो कुख्यात बदमाशों नाजिम और कासिम समेत 5 और अन्य आरोपी हैं। चार्जशीट में कुल 96 गवाह हैं। चार्जशीट कहती है कि मामला 25 फरवरी की शाम को दर्ज हुआ। खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर वारदात हुई। शर्मा की हत्या के बाद भीड़ ने एक नाले में लाश फेंक दी।
यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष Nadda इस माह में कर सकते हैं नई टीम का गठन, कौन लेगा Jaitley-Sushma Swaraj की जगह
ताहिर ने उस भीड़ को उकसाया जिसने अंकित को मारा
पुलिस का दावा है कि उनके पास प्रूफ है कि कुछ लोग लाश नाले में फेंक रहे हैं। पुलिस ने कहा कि शर्मा को मारने की साजिश हुसैन ने बनाई क्योंकि वह इलाके में जाना-पहचाना चेहरा था। उसने उस भीड़ को उकसाया जिसने अंकित को मारा। पुलिस ने उसके फोन की लोकेशन से भी पुष्टि की है कि वह उस वक्त वहीं पर मौजूद था। फिलहाल अंकित हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में हैं। इस मामले में सलमान मुख्य आरोपी है, जिसके मोबाइल की वॉयस काल को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इंटरसेप्ट किया था। इस अहम सबूत की फोरेंसिक जांच में अंकित के सभी आरोपियों का खुलासा हुआ था।