-
Advertisement
गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में उतरा चौधरी फाउंडेशन, कहा- उजड़ जाएगी खेती
रविंद्र चौधरी/ कांगड़ा। कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट (Gaggal Airport in Kangra) के विस्तारीकरण का विरोध कर रही संघर्ष समिति के सुर में चौधरी फाउंडेशन (Chaudhary Foundation) ने भी अपना सुर मिला दिया है। शुक्रवार को चौधरी फाउंडेशन ने दावा किया कि विस्तारीकरण से खेती की जमीन (Agriculture Land) का एक बड़ा हिस्सा कब्जे में आ जाएगा। ऐसे में खेती पर आश्रित परिवारों को आर्थिक रूप से नुकसान होगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष रोबिन कौंडल ने कहा कि एयरपोर्ट को किसी ऐसी जगह पर शिफ्ट करना चाहिए, जहां विस्थापन (Displacement) कम हो और कृषि भूमि भी कम नष्ट हो। उन्होंने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हिमाचल में पहले ही पॉन्ग डैम (Pong Dam Himachal) बनने की वजह से लाखों की संख्या मे प्रभावित हुए, जिन्हे आज तक उनके हक नहीं मिले। रोबिन ने कहा कि चौधरी फाउंडेशन गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का विरोध करने वाली संघर्ष समिति के साथ खड़ा है। फाउंडेशन से सरकार से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को रद्द (Cancel) करने की मांग की है।