-
Advertisement
जीएसटी रिटर्न भरने के नाम पर व्यापारी से 15 लाख की ठगी
नालागढ़। पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत व्यापारी से जीएसटी रिटर्न भरने के नाम पर 15 लाख रूपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आकाश श्रीवास्तव निवासी सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश से हुई है, जिसे पुलिस यूपी से गिरफ्तार कर बद्दी लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आकाश सिंह नाम के व्यक्ति ने जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए एक एसोसिएट के आकाश श्रीवास्तव को पैसे दिए थे लेकिन आरोपी ने ना तो जीएसटी भरा और न ही पैसे वापिस किए। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने अक्टूबर 2022 में पुलिस थाना बद्दी में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड हासिल कर लिया है जिससे पुछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े:बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए 2 लाख के गहने और नकदी