-
Advertisement
कुनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, 3 महीने में तीसरी घटना
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, वहां तीसरे चीते की मौत हो गई है। इस बार माता चीता धीरा ने दम तोड़ा है। धीरा की मौत किसी बीमारी से नहीं बल्कि अन्य चीते के साथ लड़ाई से हुई है।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और नामीबिया से लाए गए ये तीसरे चीते की मौत है। बताया जा रहा है कि मादा चीता दक्षा और धीरा की नर चीता फिंडा, वायु और अग्नि से भिड़ंत हुई थी, जिसमें धीरा की मौत हो गई।
बीमार पड़ने के कारण हुई मौत
कूनो नेशनल पार्क में धीरा से पहले उदय नाम के चीते ने बीमार पड़ने के कारण दम तोड़ दिया था। जबकि, उदय से पहले मादा चीता शासा की भी स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने के कारण मौत हुई थी। ये पिछले तीन महीनों में चीते की मौत की तीसरी घटना है।
लाए गए थे 20 चीते
गौरतलब है कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कुल 20 चीते लाए गए थे, जिसमें अब 17 बचे हैं। वहीं, पिछले महीने यानी अप्रैल में क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया था। जबकि, नामीबियाई चीतों को सफलतापूर्वक कूनो पार्क में बसाया जा चुका है।
खुद कर रहे शिकार
बडे़ बाडे़ में चीतल, जैकाल, खरगोश, हिरण और अन्य वन्य प्राणी भरपूर संख्या में हैं। ऐसे में वहां छोड़े गए अफ्रीकी चीते वहां खुद शिकार कर रहे हैं।