-
Advertisement
chess competition/Chamba/children
/
HP-1
/
Sep 23 20243 months ago
चंबा के पुराने डिग्री कॉलेज अखंडचंडी में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से करीब 59, बच्चों ने भाग लिया। अंडर इलेवन शतरंज प्रतियोगिता में कुछ एक बच्चे ऐसे भी पहुंचे जोअपनी प्रतिभा का लोहा राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मनवा चुके है। यह पहला मौका है कि पंडित ऋषभ देव शर्मा के नाम से चलाई गई शतरंज प्रतियोगिता में भाग में भाग लेने इतने प्रतिभागी पहुंचे, इनमें सबसे ज्यादा लड़कियों की गणना सबसे ज्यादा रही।
Tags