- Advertisement -
नई दिल्ली। एसिड अटैक सर्वाइवर पर बेस्ड दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘छपाक’ (chhapaak) बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं बिखेर पा रही है। छपाक ने 4 दिन में 21.37 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने छपाक की चौथे दिन की कमाई के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि फिल्म ने सोमवार को 2.35 करोड़ का कारोबार किया। बता दें कि शनिवार को मूवी ने 6.90 करोड़, रविवार को 7.35 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में सोमवार को फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट निर्माताओं के लिए चिंता का विषय बन सकती है।
वहीं दूसरी तरफ छपाक के साथ रिलीज हुई अजय देवगन की मूवी तानाजी: द अनसंग वॉरियर (tanaji the unsung warrior) ने 4 दिन में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 10 जनवरी को रिलीज़ हुई तानाजी ने 61.75 करोड़ का नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में कर लिया था। फ़िल्म ने शुक्रवार को 15.10 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार और रविवार को फ़िल्म के कलेक्शंस में ज़बर्दस्त इजाफ़ा हुआ। शनिवार को तानाजी ने 20.57 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि रविवार को 26.26 करोड़ जमा किये थे। अजय देवगन की यह फ़िल्म मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में अपना जलवा दिखा रही है।
- Advertisement -