-
Advertisement
नाहन: ट्रक की चपेट में आने से 10 साल के बच्चे की मौत
नाहन। पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे 7 पर सोमवार शाम ट्रक की चपेट में आने से बिहार के प्रवासी मजदूर के 10 वर्षीय बच्चे की मौत (Children Died) हो गई।जानकारी के अनुसार नाहन विधानसभा क्षेत्र के शंभुवाला में नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रहा मासूम अचानक ट्रक की चपेट में गया। शंभुवाला में जब एक बस सवारियां उतार रही थीं तो इसी दौरान बस के पिछली तरफ से प्रीतम उर्फ छोटू पुत्र शंकर सिंह निवासी बोरना, जिला खडरिया (बिहार) कालाअंब की तरफ जा रहे एचआर 38वाई 2198 ट्रक की चपेट में आ गया। मृतक बच्चे के माता-पिता और बहन शंभुवाला की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। नाहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने बच्चे की मौत की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group