- Advertisement -
लद्दाख। भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर दोनों देशों के बीच जारी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर शांति कायम करने के लिए जहां एक के बाद एक वार्ता करने में जुटी हैं, वहीं दोनों देशों द्वारा एलएसी पर सैनिकों और हथियारों को जखीरा भी बढ़ाया जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार LAC पर चीन (China) ने अपनी तैनाती और बढ़ा दी है। चीन की ओर से सेना के दो डिविजन की तैनाती सीमा पर की गई है। जिसके जवाब में भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा भी सीमा पर जवानों की संख्या में इजाफा किया गया है। वक्त आने पर छीने सेना को माकूल जवाब देने के लिए भातीय सेना द्वारा टैंक और हथियारों को फ्रंट लाइन पर पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो भारतीय सेना ने अतिरिक्त टैंक और सशस्त्र रेजिमेंट को लद्दाख (Ladakh) में तैनात करने का फैसला किया है।
वहीं चीन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार चीन ने सीमा पर 20 हजार जवानों की तैनाती की है। इसके साथ ही चीन ने नॉर्दन शिनजियांग प्रांत में अपने अतिरिक्त डिविजन को भी एलएसी पर लाने का फैसला किया है। चीनी सेना का अतिरिक्त डिविजन 48 घंटे में भारतीय पोजिशन पर पहुंच सकता है। बतौर रिपोर्ट्स, ‘चीन के तिब्बत और शिनजियांग प्रांत में मौजूद 10 हजार अतिरिक्त सैनिक बीते दिनों से युद्धाभ्यास कर रहे हैं।’ वहीं एलएसी पर चीन की तैनाती बढ़ने के बाद भारत ने भी मिरर तैनाती की है। भारतीय सेना के दो अतिरिक्त डिविजन को एलएसी के पास तैनात किया गया है, ताकि चीनी सेना के किसी भी हिमाकत का जवाब दिया जा सकते। इसके साथ ही भारतीय जवानों को सभी संसाधन दिए जा रहे हैं, ताकि वह मौसम के अनुकूल वे देश की सीमा की पहरेदारी कर सकें। भारतीय सेना के जवान और सुरक्षा एजेंसियां चीन की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। सेना से जुड़े सूत्रों का इस बारे में कहना है कि एलएसी पर चीनी सैनिकों की बढ़ती तैनाती से शक पैदा हो रहा है कि चीन कहीं कोई चाल तो नहीं चलने वाला है। बातचीत के दौरान चीन ने पीछे हटने का वादा किया था, लेकिन सीमा पर अपनी तैनाती बढ़ाते जा रहा है।
- Advertisement -