-
Advertisement
बड़ी खबर: लद्दाख बॉर्डर के पास उड़ रहे China के फाइटर प्लेन, Indian Army रख रही नजर
नई दिल्ली। भारत (India) और चीन (China) के बीच लद्दाख में एलएसी (LAC) पर तनातनी का माहौल बना हुआ है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, चीन की पिपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने एलएसी से करीब 100 से 150 किलोमीटर दूर अपने 10 से 12 जे-11 और जे-7 लड़ाकू विमानों को तैयार रखा है। ये 10-12 एयरक्राफ्ट भारतीय सीमा के नजदीक उड़ान भरते भी दिख रहे हैं। भारतीय सेना चीनी विमानों की हर गतिविधि पर नजर गड़ाए हुए है।
यह भी पढ़ें: अम्फान के बाद मंडराया ‘निसर्ग’ का खतरा: गुजरात में NDRF की 11, महाराष्ट्र में 10 टीमें तैनात
अंतराष्ट्रीय नियम के अनुसार सीमा से 10 Km के अंदर कोई विमान नहीं आ सकता
फिलहाल यह विमान लद्दाख से 30-35 किलोमीटर की दूरी तक छोटी उड़ानें भर रहे हैं। सीमा से 10 किमी से ज्यादा दूर उड़ान भरने की वजह से यह अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक है, लेकिन भारतीय सेना इन पर नजर रख रही है। इससे पहले भारत ने मई के पहले सप्ताह में अपने सुखोई -30 एमकेआई से उड़ान भरी थी। होटन बेस पिछले कुछ समय से भारतीय एजेंसियों की निगरानी में है क्योंकि पाकिस्तानी भी वहां पीएलए वायु सेना के साथ हवाई अभ्यास कर रही है। भारत ने एलएसी के पास इस साल मई में पहली बार सुखोई-30 एमकेआई विमान तैनात किया था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ PGI ने विकसित की रैपिड टेस्टिंग किट: पांच सौ रुपए में जांच, आधे घंटे में Report
दोनों देशों की सेनाएं मजबूत कर रही हैं अपना बेस
सेना के कुछ सूत्रों ने बताया है कि भारतीय और चीनी सेनाएं अपने बेस पर हथियार और जंग के मैदान में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां यानी टैंक और अन्य गाड़ियां ला रहे हैं। यहां तक कि आर्टिलरी गन भी सेनाएं अपने बेस पर ला रही हैं। बता दें कि पिछले करीब 25 दिनों से दोनों सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति है। दोनों देशों की सेनाएं अपनी युद्ध की क्षमता उस समय में बढ़ा रही हैं, जब दोनों देशों के बीच मिलिट्री और कूटनीति के स्तर पर बातचीत से झगड़ा सुलझाने की कोशिश की जा रही है।