-
Advertisement
अष्टमी के दिन चिंतपूर्णी मंदिर यूं रहा Live Report
/
HP-1
/
Apr 01 20205 years ago
चिंतपूर्णी।कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के कारण चैत्र नवरात्रों की अष्टमी पर शक्तिपीठ चिंतपूर्णी का दरबार सुनसान रहा। मंदिर में श्रद्धालुओं के बिना ही डीसी ऊना संदीप कुमार और पुजारियों ने विशेष नवग्रह पूजा अर्चना कर कंजक पूजन किया। वहीँ मंदिर में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए विश्व शान्ति हवन यज्ञ भी किया गया।
Tags