-
Advertisement
महाशिवरात्रि पर ताजमहल में शिव पूजा करने पहुंचे हिंदूवादी संगठन के तीन कार्यकर्ता, CISF ने पकड़े
आगरा। महाशिवरात्रि पर आज सुबह ताजमहल में बवाल मच गया। ताजमहल (Taj Mahal) में शिव पूजा करने पहुंचीं हिंदूवादी संगठन की महिला पदाधिकारी और दो कार्यकर्ताओं को सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने पकड़ लिया। तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
ये भी पढे़ं – महाशिवरात्रि पर आगरा में बड़ा हादसा, नौ ने गंवाई जान, तीन घायल
जानकारी के अनुसार हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाशिवरात्रि पर गुरुवार सुबह ताजमहल को तेजो महालय मनाते हुए आराधना की। सेंट्रल टैंक के पास डायना बेंच पर हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर विधि-विधान से आरती करने लगीं। इसी दौरान सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।
ये भी पढे़ं – महाशिवरात्रि 2021 : जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और सभी जरूरी बातें…
मीना दिवाकर के साथ दो और कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया है। सीआईएसएफ ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उनको हिरासत में लेकर ताजगंज थाने ले गई है। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर समेत कार्यकर्ता ताजगंज थाने पहुंच गए। बता दें कि ताजमहल में तीन दिवसीय शाहजहां का उर्स चल रहा है। नियमानुसार ताजमहल में परंपरागत जुमा की नमाज और शाहजहां के उर्स के सिवाय किसी अन्य धार्मिक गतिविधि पर प्रतिबंध है फिर भी ये लोग यहां पर शिव पूजा कर रहे थे इसलिए इनको पकड़ा गया।