- Advertisement -
नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) को हिंसा ने अपनी चपेट में ले रखा है। ताजा अपडेट के अनुसार सोमवार को दिल्ली के मौजपुर (Maujpur) में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक एक बार फिर आमने-सामने आ गए। हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई है। वे एएसपी के पद पर गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे।
दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। वहीं लोगों ने कई गाड़ियों को आग (Vehicle Burnt) के हवाले कर दिया।
दिल्ली के जाफराबाद (Zafrabad) में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों द्वारा भी हिंसा किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां भी उपद्रवियों ने 10 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। डीएमआरसी ने बताया कि जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन पर ऐंट्री और एग्ज़िट बंद हैं और ट्रेनें यहां नहीं रुकेंगी।
Anti CAA protestors fired 8 rounds on @DelhiPolice. What these terr•o!sts are upto ?
Firing at protectors of law !Why are they protesting in such a peaceful manner ?#Jafrabadpic.twitter.com/gD3wQXZveN
— Prateek Jain 'जैनसाहब' (@PrateekJain28) February 24, 2020
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) भी वायरल हुआ है। जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर यह फायरिंग की गई है। लड़का पुलिस के सामने फायरिंग (Firing) कर रहा था। इस लड़के ने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की। पुलिसवालों ने लड़के को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा। बता दें इलाके के बेकाबू होते हालत को देखते हुए मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
- Advertisement -