-
Advertisement
CM जयराम के सामने उलझे धवाला-छुनकू समर्थक, धक्का-मुक्की के साथ गालियां भी निकाली…
रविंद्र चौधरी, ज्वालामुखी। हिमाचल में सत्ता के मुख्य द्वार कांगड़ा जिला में बीजेपी (BJP) की मुशिकलें बढ़ सकती हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि मंगलवार को सीएम जयराम के सामने ही उलझे बीजेपी नेताओं के कार्यकर्ताओं (BJP Workers) के बीच हुई धक्का मुक्की बता रही है। मामला ज्वालामुखी हल्के से सामने आया है। बता दें कि मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ज्वालामुखी (Jwalamukhi) हल्के के सिल्ह में आए थे। इस दौरान सीएम जयराम के सामने ही कार्यकर्ता अपने अपने नेता के नारे लगाने को लेकर उलझ पड़े। सीएम के स्वागत में रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) समर्थक व बिजेंद्र धीमान छुनकू के समर्थक अपने अपने नेता के नारे लगाते रहे।
यह भी पढ़ें:जिन 144 लोकसभा सीटों पर बीजेपी पिछली बार हारी थी, बैठक में उन्हें जीतने की बनी रणनीति
यहां तक कि जब सीएम जयराम जाने लगे तो एक बार फिर से समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के नारे लगाने शुरू कर दिए। एकाएक दोनों तरफ के समर्थकों में आपसी कहासुनी शुरू हो गई। धक्का मुक्की से शुरू हुआ विवाद गालीगलौज तक जा पहुंचा। इस बीच पुलिस को बीच बचाव करके लड़ाई रोकनी पड़ी। हालांकि बाद में बिजेंद्र धीमान (Bijendra Dhiman) छुनकू मीडिया के सामने लड़ाई झगड़े की बात को नकारते नजर आए। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जिसको भी टिकट देगी उसके साथ चलूंगा। बता दें कि बिजेंद्र धीमान छुनकू पहले कांग्रेस पार्टी से थे। डेढ़ वर्ष पहले ही उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है। लेकिन ज्वालामुखी मंडल बीजेपी अभी तक उनको अपना नहीं पाई है। छुनकू पिछली मर्तवा निर्दलीय चुनाव लड़े थे। बिजेंद्र धीमान छुनकू की बीजेपी में ज्वाइनिंग बीजेपी संगठन मंत्री पवन राणा (Pawan Rana) ने करवाई है, इसलिए धवाला समर्थकों की आंखों में छुनकू खटकते हैं। इसी का एक उदाहरण आज सीएम जयराम के सामने भी देखने को मिला।
ज्वालामुखी में धवाला मांगते रहे, सीएम कर गए अनसुना
सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को ज्वालामुखी में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष व विधायक रमेश धवाला के हल्के में पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर तो जमकर तंज कसे, लेकिन ज्वालामुखी की जनता और रमेश धवाला को दिया कुछ नहीं। बताया जा रहा है कि जब धवाला जनता को संबोधित कर रहे थे तो उन्हें एक पर्ची दी गई, जिसमें सीएम के लेट होने की बात लिखी गई थी। जिस पर धवाला भड़क गए और कहने लगे जब मेरी बारी आती है तो आपको जाने की जल्दी होती है। धवाला ने इशारों.इशारों में सीएम जयराम से कहा साहब कुछ हमें भी दो। कांगड़ा की 15 सीटों से 12 सीटें जिताकर आपकी झोली में डाल दूंगा। कुल मिलाकर सीएम जयराम ठाकुर प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ज्वालामुखी तो आए, लेकिन यहां कुछ दिए बिना ही चल दिए। हालांकि धवाला की मांग को भी उन्होंने अनसुना कर दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group