-
Advertisement
कालाअंब में दो गुटों में खूनी झड़प, महिलाओं सहित 14 घायल, खूब चले पत्थर व रोड़े
कालाअंब। पुलिस थाना कालाअंब (Police Station Kalaamb) के तहत दो गुटों में खूनी झड़प (Massive Fight) का मामला सामने आया है। यहां के मोगीनंद क्षेत्र (Moginand Area) में रात के समय यह घटना हुई। जिसमें महिलाओं सहित कुल 14 लोगों के घायल होने की सूचना है। कहा जा रहा है खाना खाने के दौरान यह घटना हुई है।खाना खाते वक्त हुआ झगड़ा
पुलिस थाना कालाअम्ब के तहत मोगीनंद क्षेत्र में बीती रात करीब साढ़े 8 बजे 2 गुटों के बीच झड़प देखने को मिली। घटना तब हुई जब एक पक्ष के लोग खाना खा रहे थे। जहां किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जो खूनी झड़प में बदल गई। जिसमें 12 से 14 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से 9 घायलों को देर रात मेडिकल कालेज नाहन (Medical College Nahan) पहुंचाया गया है। हालांकि खूनी झड़प के पीछे का कारण सामने नहीं आ पाया है। दोनों गुटों में पत्थर व रोड़े का प्रहार करने के लिए इस्तेमाल किया गया है। घायलों में सुनीता यादव, कोमल, मंजू, करण, पूनम, राजेश, आरती व शिवानी को ज्यादा चोटें आई हैं। कालाअम्ब पुलिस थाना के एसएचओ एमएस चौहान ने घटना की पुष्टि की है। मामले की जांच जारी है।
Tags