-
Advertisement
शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मांगा पेंशन और टीए-डीए, आंदोलन की चेतावनी
नरेंद्र कुमार/सोलन। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों (Class 4 Workers) ने अपने लिए पेंशन और टीए-डीए (Pension And TA-DA) की मांग की है। शुक्रवार को जिला स्तरीय चतुर्थ श्रेणी शिक्षा विभाग समिति की सोलन (Solan) में हुए आमसभा में कर्मचारियों ने यह मांग की। उन्होंने हिमाचल सरकार पर कर्मचारियों से भेदभाव करने का आरोप भी लगाया। दयानंद ने बताया कि सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ही ऐसे हैं, जो 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन न हमें पेंशन (Pension) मिलती है और न ही हमें टीए-डीए (TA-DA) मिल रहा है। अगर हमें कहीं और ड्यूटी के लिए भेज दिया जाता है तो उसका खर्च भी हमें खुद ही उठाना पड़ता है।
सरकार हमारी नहीं सुनेगी तो आंदोलन करेंगे
उन्होंने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं सुनती। अगर प्रदेश सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तो आगामी दिनों में हम पेंशन के लिए उग्र आंदोलन (Agitation) करने के लिए भी तैयार हैं। चतुर्थ श्रेणी के अध्यापक भी उतनी ही सेवाएं शिक्षा विभाग को दे रहे हैं, जितनी अन्य शिक्षक (Teachers) दे रहे हैं। फिर भी हमारे साथ ही भेदभाव किया जाता है।