-
Advertisement
MP में सफाईकर्मी पर किया गया कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला; अन्य ने मोहल्ले में जाने से मना किया
भोपाल। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन पर रखा गया है। इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पर शुक्रवार को एक सफाई कर्मचारी पर स्थानीय लोगों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में फ़ौरन कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अन्य सफाईकर्मियों ने उस मोहल्ले में सफाई करने जाने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में Coronavirus के मृतकों की संख्या 1.5 लाख के पार; 16 दिन में तीन गुना मौतें
बतौर पुलिस, ‘सफाईकर्मी कोयला मोहल्ला गए थे, वहां आरोपी आदिल ने उनपर हमला किया जिससे कर्मचारी के हाथ में गंभीर चोट आई है।’ मिली जानकारी के मुताबिक सफाईकर्मी पर एक युवक ने कथित रूप से बिना किसी कारण के उस पर कुल्हाड़ी से वार किया जिसमें उसके हाथ में गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर कर दिया है। खातेगांव पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। देवास में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद चिंताजनक हैं। शुक्रवार रात एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया। महिला के संक्रमित होने की बात सामने आते ही शनिवार को प्रशासन और निगम की टीम क्षेत्र में पहुंची। यहां मेडिकल टीम ने सर्वे कार्य शुरू करने के साथ ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया।