-
Advertisement
Punjab में सफाई कर्मियों का हुआ जोरदार स्वागत, वायरल हो रहा वीडियो
नई दिल्ली। देश्भर में लॉक डाउन (Lock Down)की स्थिति है और ऐसे में, डॉक्टर्स, पुलिस, मीडिया और सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। पंजाब (Punjab)के नाभा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग एक सफाईकर्मी का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं। सफाई कर्मी पर लोगों ने फूलों की बारिश की, उसके लिए तालियां बजाईं और नोटों की माला भी पहनाई।
https://www.facebook.com/ANINEWS.IN/videos/2737433806365229/?t=14
यह भी पढ़ें: खुशखबरी : कम हो गए गैस सिलेंडर के दाम, यहां चेक करें नई कीमतें
नाभा में सफाईकर्मियों का स्वागत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपने घरों की छतों अपर खड़े होकर तालियां बजाते हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में सफाई कर्मियों को कोरोना वीर बताया था। पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो, राज्य ने कोरोना वायरस के कुल 41 मामले सामने आए हैं जिसमे से 4 की मौत हो चुकी है। मंगलवार को पंजाब में एक 65 वर्षीय शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई थी।