-
Advertisement
सिरमौर की बर्मा पापड़ी पंचायत में बादल फटा, मवेशी और वाहन बहे
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले (Sirmour District) की बर्मा पापड़ी पंचायत के कंडईवाला गांव में रविवार शाम को बादल फटने (Cloud Burst) के बाद बाढ़ का पानी और मलबा आने से गोशाला समेत तीन पशु बह गए। इसके अलावा एक ट्रैक्टर और वर्कशॉप के बाहर खड़ी एक दर्जन बाइकें, स्कूल बस व एक कार भी मलबे की चपेट में आ गए। किसानों की करीब 30 बीघा जमीन भी मलबे की भेंट चढ़ गई है।
रविवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के चलते शिव मंदिर के पास आने वाले नाले में भारी मात्रा में पानी और मलबा आ गया। इस दौरान पंचायत के उपप्रधान और कंडईवाला निवासी राजेंद्र चौहान की वर्कशॉप (Workshop) के आगे खड़ी बाइकें बह गईं। एक स्कूल बस को भी नुकसान पहुंचा।
यह भी पढ़े:मंडी में बादल फटने से मची तबाहीः नदी- नाले उफान पर, भूस्खलन की जद में सड़कें और घर
स्टूडेंट्स भी बाढ़ में फंसे
खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सैनवाला से लौट रहे गुमटी, बर्मा पापड़ी स्कूलों के विद्यार्थी भी कंडईवाला में सड़क क्षतिग्रस्त होने से फंस गए (Students Stranded)। इन्हें ग्रामीणों ने अपने घरों में रखा है। भारी बारिश के कारण नाहन-कौलांवालाभूड़ भी बंद हो गया है। बादल फटने से सलानी नदी के साथ लगती खड्ड की बाढ़ में एक एग्रो उत्पाद इकाई में 6 से 8 फुट पानी भर गया है।