-
Advertisement
Manali के कन्याल में फटा बादल, नाले में आई बाढ़ से पानी की सप्लाई हुई प्रभावित
कुल्लू। जिला में मनाली( Manali) के साथ लगते कन्याल के जंगलों में रात को बादल फट( Cloud burst) गया। इसे बाद नाले में बाढ़ आ गई, जिससे जल शक्ति विभाग( Jal shakti department) को काफी नुकसान हुआ है, विभाग की मशीनरी मलबे में दब गई और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। देर शाम अचानक रांगड़ी के कन्याल नाले में पानी बढ़ गया, जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। बादल फटने से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन कन्याल नाले से जाने वाली जल शक्ति विभाग की सारी पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है।
ये भी पढ़ेः रोहतांग सुरंग का निरीक्षण करने Manali आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
स्थानीय ग्रामीणों मुकेश, मोती, अजय कुमार, रोहन, शालू व मकरध्वज ने बताया कि शाम के समय हल्की बारिश शुरू हुई। इसी बीच नाले में अचानक बाढ़ आ गई। इससे नाले किनारे रहने वाले सभी लोग इधर-उधर भागे। मनाली में जल शक्ति विभाग के एसडीओअमित ने बताया कि कन्याल से लेकर रांगड़ी तक जल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। उन्होंने बताया कि नाले में अचानक आई बाढ़ से विभाग को भारी नुकसान हुआ है। उधर मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने कन्याल नाले में बादल फटने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे नदी-नालों की ओर न जाएं।