-
Advertisement
स्पीति घाटी में फटा बादलः लारा नाले में आई बाढ़, कई वाहन भी फंसे
हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल-स्पीति में बादल फटा है। स्पीति घाटी में बादल फटने से लारा नाले में आई बाढ़ के चलते काजा- समदो मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हालांकि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन यह सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है यहां पर सड़क के दोनों ओर 50 से अधिक वाहन भी फंसें हुए हैं।
बादल फटने की घटना आधी रात एक बजे हुई और इससे सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है। बीआरओ बादल फटने से बंद काजा समदो मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है। उधर लगातार हो रही बारिश से रोहतांग, मनाली लेह मार्ग सहित तांदी संसारी मार्ग पर सफर जोखिम भरा हो गया है। रोहतांग मार्ग पर मढ़ी से रोहतांग तक जगह-जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे वाहन चालकों व पर्यटकों की दिक्कत बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: गौशाला में गाय को निगलने की फिराक में था अजगर,मंजर देख जान पर खेल गया सत्तू
बादल फटने से बंद काजा समदो मार्ग को बीआरओ सुबह से ही बहाल करने में जुटा हुआ है। एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया बादल फटने से सड़क को नुकसान हुआ है। उन्होंने घाटी में आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वह मौसम के हालात देखकर ही सफर करें। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि वह नदी किनारे न जाएं। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि सड़क बहाली जारी है जल्द ही सड़क बहाल कर ली जाएगी।डीसी नीरज कुमार ने कहा कि बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुई सड़क को बहाल किया जा रहा है।