-
Advertisement

बादल कैसे भरता है पानी, खुद देख लें अपनी आंखों से ये वाला वीडियो
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। अबकी मर्तबा सोशल मीडिया पर एक अनोखा और हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बादल समुद्र से पानी भरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बादलों की एक लंबी लाइन समुद्र की सतह से जुड़ी हुई है, जैसे किसी ने आसमान से जमीन तक पाइपलाइन बिछा दी हो।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे बादल समुद्र से सीधा पानी खींच रहे हों। यह दृश्य इतना अनोखा है कि इसे जिसने भी देखा,आश्चर्य में पड़ गया। वीडियो में एक व्यक्ति भी नजर आता है, जो यह दृश्य कैमरे में कैद कर लोगों को दिखा रहा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कोई इसे प्राकृतिक चमत्कार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि यह बादलों का पानी भरने का असली तरीका हो सकता है। कुछ यूजर्स ने इसे नेचर की पाइपलाइन तक कह दिया। हालांकि, वैज्ञानिक तौर पर इसे वॉटर स्पाउट यानी समुद्र पर बनने वाला तूफानी बादल कहा जाता है, जो एक प्रकार की भंवर होती हैं, यह पानी के वाष्प को ऊपर की ओर खींचता है, जिससे इस तरह का नजारा बनता है।
धरती और आकाश का मिलन
वीडियो इंस्टाग्राम पर @harbhajan0.1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद एक ने लिखा है, जिंदगी में पहली बार देखा ऐसा नजारा। किसी को यह धरती और आकाश का मिलन भी लग रहा है।
-पंकज शर्मा