-
Advertisement
हिमाचल में सीएम भगवंत मान ने बांटा ज्ञान: बोले-हमीरपुर में होता है ऐतिहासिक मिंजर मेला
हमीरपुर। हिमाचल में होने वाला ऐतिहासिक मिंजर मेला (Minjar Fair) चंबा में नहीं बल्कि हमीरपुर में होता है। यह बात हम नहीं बल्कि पंजाब के नए सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) कह रहे हैं। शनिवार को हिमाचल के हमीरपुर जिला में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान यहां आयोजित शिक्ष संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान जब आम आदमी पार्टी के पंजाब के सीएम भगवंत मान मंच पर आए और उन्होंने कहा हमीरपुर (Hamirpur) जिला उनके लिए नया नहीं है। वह तीन से चार बाद हमीरपुर में होने वाले मिंजर मेले में बतौर कलाकार भाग ले चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह मिंजर मेला हमीरपुर के खेल मैदान में आयोजित होता है।
यह भी पढ़ें:CM केजरीवाल ने शिक्षा में सुधार करने का मांगा मौका, बोले- BJP और कांग्रेस के समय में बुरा हाल
इस पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खूब ठहाके मारे। बता दें कि शिक्षा पर संवाद कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी द्वारा फेसबुक पेज पर लाइव (Live on Facebook Page) किया जा रहा था। जिसके चलते इस बयान पर फेसबुक पर कई लोगों ने भगवंत मान को ट्रोल किया और पूछा हमीरपुर में मिंजर मेला कब से होने लगा है। बता दें कि यह मिंजर मेला हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में आयोजित होता है। लेकिन भगवंत मान इसे हमीरपुर जिला का बता गए। भगवंत मान के इस बयान के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी का काफी फजीहत हो रही है। लोग फेसबुक पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…