-
Advertisement
सीएम का आशीर्वाद ही हमारी मान्यता; बोले अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर
शिमला। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Himachal Pradesh Non Gazetted Employees Association) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने शनिवार को चुनावी जीत के बाद कहा कि महासंघ पर सवाल उठाने वाले अपनी जमीन तलाश रहे हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu Blessings) का आशीर्वाद ही महासंघ की मान्यता है।
जीत के बाद प्रदीप ठाकुर (Pradeep Thakur) ने कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो विश्वास उन्होंने जताया है, मैं सबके साथ मिलकर उसे पूरा करने का प्रयत्न करूंगा। उन्होंने कहा कि जिस पेंशन बहाली (OPS) की मांग को सब असंभव कहते थे, उसी मांग को कर्मचारी हितैषी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरा कर दिया। प्रदेश के 99% कर्मचारी संगठन महासंघ से जुड़ चुके हैं। शेष बचे कर्मचारियों को भी वे साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़े:प्रदीप ठाकुर बने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष
गिनाए कर्मचारियों के लंबित मुद्दे
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के स्केल का मुद्दा अभी सैटल नहीं हुआ है। HRA और वित्त से जुड़े ऐसे मुद्दे हैं, जो अभी रिवाइज नहीं हुए हैं। इन सब मुद्दों पर वे जल्द कार्य करेंगे। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि सीएम का आशीर्वाद उनके साथ है और वह यह मान कर चल रहे हैं कि उन्हें मान्यता मिल गयी है। आज से ही महासंघ अपना कार्य प्रारंभ कर देगा।