-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर बोले, बजट चुनावी…प्रदेश के हर व्यक्ति को पहुंचेगा लाभ
शिमला। बजट 2022-23 को लेकर लोगों की राय जानने के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आज शिमला से वर्चुअली जन संवाद किया। इसमें प्रदेशभर से लोगों ने भाग लिया। सीएम ने बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को लोगों से साझा किया और भविष्य में उससे होने वाले फायदों को भी गिनवाया। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग बजट (Budget) को चुनावी बता रहे हैं, लेकिन बजट चुनावी है बल्कि सरकार ने आम जनता के उत्थान का बजट पेश किया है।
यह भी पढ़ें:सदन में पीएम मोदी पर टिप्पणी, सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामा; CM जयराम ने सुना दी खरी-खरी
बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। बजट को लेकर आज आम जनता से संवाद किया गया है और अभी बजट पर विधानसभा सदन (Assembly House) में चर्चा भी चल रही है जो भी सुझाव आएंगे उन पर सरकार विचार करेगी। वहीं, सीएम ने सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रही नए जिले बनाने की चर्चाओं पर लगाम लगाते हुए कहा कि फिलहाल सरकार का नए जिले बनाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। चुनावी वर्ष में इस तरह की बाते अकसर चलती रहती हैं, लेकिन इस पर सरकार का फिलहाल कोई विचार नहीं है। इस मौक़े पर शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।