-
Advertisement
सीएम जयराम का तंज: कांग्रेस कर रही अपनी बारी का इंतजार, जो अब कभी नहीं आने वाली
मंडी। देश के कई बड़े राज्यों में एक पार्टी के बाद दूसरी पार्टी की सरकार बनने का रिवाज बदल गया है। इस बार केंद्रीय नेतृत्व की इच्छा पूरी करते हुए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी सरकार पांच वर्षों के बाद बदल जाने का रिवाज आने वाले कई वर्षों के लिए तोड़ा जाएगा। यह बात हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने अपने गृह क्षेत्र सराज विधानसभा से चुनावी कार्यक्रम की शुरूआत करने पर कही। रविवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सराज में केयोलीधार में एससी मोर्चा के कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार (BJP Govt) बनाने का जिम्मा एक सराजी को मिला है और इसकी शुरुआत सराज से हुई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: बागियों को मनाने के लिए जेपी नड्डा की लंच डिप्लोमेसी, 4 हजार कार्यकर्ता बुलाए
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन चुनावों से सराज (Saraj) विधानसभा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पूरे देश भर से समाप्त हो गई है और मात्र दो राज्यों तक सिमट कर रही गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को रिवाज बदलने की बात बुरी लग रही है, लेकिन वह केवल अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जो कि नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के केंद्र और प्रदेश की सरकारें देश व प्रदेश को लगातार आगे बढ़ाने में प्रयासरत हैं। वहीं सीएम ने बताया कि प्रदेश की सरकार ने बीते पांच वर्षों में गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया। हर घर जल पहुंचाया, लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री में दी, महिलाओं को बसों में आधा किराया माफ किया, लेकिन कांग्रेस पार्टी इतने लंबे समय तक सत्ता में रही लेकिन उन्होंने कभी जन कल्याण की मंशा से कार्य नहीं किया। जयराम ने कहा कि कांग्रेस आज चुनावों में लोगों को गारंटियां देकर व झूठ बोलकर गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जबकि उनकी खुद की गारंटी पूरे देश में गोल हो गई है।
इस बार का चुनाव सराज के सम्मान और स्वाभिमान का
इस दौरान जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा की जनता से आग्रह किया कि बीते कई चुनावों से इस बार का उनका चुनाव अलग है। वे अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव या घर-घर नहीं पहुंच पाएंगे। ऐसे में सराज के लोग ही सराज में जयराम बनकर काम करेंगे और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ केंद्र को भी ताकत देंगे। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव पूरे हिमाचल प्रदेश में सराज का सम्मान और स्वाभिमान का है, जिसे हर हाल में बरकरार रखने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस बार सराज से जीत को ऐतिहासिक और एक तरफा बनाएं। वहीं सराज मंडल के एससी मोर्चा के सम्मेलन के दौरान दर्जनों पंचायतों के करीब 60 से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को छोड़ बीजेपी ज्वाइन की।