-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Live हिमाचल दिवस
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक संदेश में कहा कि संस्कृति, परंपराओं व पर्यटन की दृष्टि से दुनियाभर में प्रसिद्ध हमारा हिमाचल हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वह दिन दूर नहीं जब देवभूमि हिमाचल देशभर में आदर्श राज्य के रूप में उभरेगा। साथ ही सीएम ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेशवासी स्वस्थ व सुरक्षित रहें तथा प्रदेश कोरोना महामारी से शीघ्र बाहर निकले। इससे पहले उन्होंने शिमला के रिज पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता की व तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली, उसके बाद वह वहां मौजूद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज व अधिकारियों से मिले व निकल गए। कोरोना संकट के बीच आयोजित कार्यक्रम बेहद संक्षिप्त रखा गया था।