-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्रियों व मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में लिया भाग
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शनिवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन (Joint Conference)में भाग लिया। इस सम्मेलन का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया और उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। यह सम्मेलन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का संयुक्त सम्मेलन देश के नागरिकों को त्वरित न्याय प्रदान करने के प्रयासों के प्रभावी समन्वय के लिए आयोजित किया जाता है।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में पीएम संग्रहालय का किया भ्रमण
एक दिवसीय सम्मेलन के दौरान कार्यपालिका और न्यायपालिका इस दिशा में प्रयासों के तालमेल के लिए साझा आधार खोजने के तरीकों पर चर्चा करते हैं। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू और भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमना ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद रफ़ीक, प्रधान सचिव गृह भरत खेड़ा और प्रधान सचिव विधि राजीव भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।