-
Advertisement

सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में पीएम संग्रहालय का किया भ्रमण
Last Updated on April 30, 2022 by sintu kumar
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM JaiRam Thakur ) ने आज नई दिल्ली स्थित तीन मूर्ति एस्टेट में पीएम संग्रहालय का भ्रमण किया। संग्रहालय की विभिन्न दीर्घाओं में देश के सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन और कार्यकाल का विस्तृत विवरण है। इसका लोकार्पण हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया था और इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।
सीएम ने कहा कि यह प्रशंसनीय पहल हमारे सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में लोगों विशेषकर युवाओं में जागरूकता पैदा करने में दूरगामी भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हमारे सभी प्रधानमंत्रियों के गौरवशाली जीवन और प्रयासों के बारे में जानने के लिए सभी को संग्रहालय का भ्रमण करना चाहिए।