-
Advertisement
प्रखर वक्ता और महान शख्सियत थे स्व अटल बिहारी वाजपेयी : सीएम
शिमला। देश के पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेई ( former PM Late Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने स्व वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) और शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस बोली: लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं, सीएम जयराम ने फेरा पानी; घोषणाएं मात्र चुनावी स्टंट
इस दौरान सीएम ने कहा कि स्व अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल (Himachal) से खास नाता था। जब वह पीए रहे तब भी और जब पीएम नहीं थे तब भी। वह हिमाचल आया करते थे। वह हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे। सीएम जयराम ठाकुर ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी को एक प्रखर वक्ता के रूप में याद किया। जब भी वह भाषण देते थे तो उन्हें सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे। जब सदन में हंगामा होता और स्व अटल बिहारी वाजपेयी जब बोलना शुरू करते थे तो विपक्ष भी शांत हो जाया करता था। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का नेतृत्व इतना सशक्त था कि वे पक्ष-विपक्ष को अपने साथ लेकर चलते थे।
साल 2018 में आज ही के दिन वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। अटल बिहारी वाजपेई का हिमाचल प्रदेश से भी खास नाता था। जिला कुल्लू के प्रीणी में अटल बिहारी वाजपेयी का दूसरा घर है। वह हर साल गर्मियों के दौरान कुल्लू (Kullu) आया करते थे।