-
Advertisement
सीएम Jai Ram के माथे पर चिंता की लकीरे
सुंदरनगर। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा किकोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है जो एक चिंतनीय विषय है। ठाकुर रविवार को अपने दो दिवसीय मंडी दौरे के दौरान नेरचौक मेडिकल कॉलेज के साथ भंगरोटू में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल का निरीक्षण और कार्य की प्रगति का जायजा लेने आए थे। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण परियोजना के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए,जिससे जल्द यह अस्पताल जनता को समर्पित किया जा सके। ठाकुर ने कहा कि 10 से 15 दिन के भीतर मेकशिफ्ट प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल जनता को समर्पित कर कोविड.19 के मरीजों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि कोरोना काल के शुरूआती दौर में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोविड.19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा था। लेकिन हाल ही में वहां पर ओपीडी शुरू कर सभी मरीजों को बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर शिफ्ट कर दिया गया है।