- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में सोमवार को नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) खिलाडि़यों के साथ सेल्फी (Selfi) लेते दिखे। उन्होंने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता की प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
3 जनवरी से 6 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में देश के 32 विश्वविद्यालयों की लगभग 400 खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही हैं। सीएम जयराम ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से विभिन्न राज्यों के कबड्डी खिलाड़ियों (Kabaddi Players) के लिए एक मंच उपलब्ध हुआ है और यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिल सकेगा।
- Advertisement -