-
Advertisement
राज्यसभा सीट पर बडी बात जयराम ने कहां कुछ ऐसा,देखें शिमला नगर निगम पर चुनौती
/
HP-1
/
Mar 19 20223 years ago
सीएम जय राम ठाकुर आज हमीरपुर जिला के लम्बलु में थे। राज्य सभा टिकट पर बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने हमारी विचारधारा से जुडे डाॅ सिकंदर कुमार को जो कि अनुसूचित जाति से हैंए राज्य सभा के लिए टिकट देने का निर्णय लिया है जिसका हम स्वागत करते हैं। शिमला नगर निगम चुनावों चुनावों में कांग्रेस नेताओं के जीत के दावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उसके लिए उन्हें चुनाव लडना पडेगा। उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत से लडेंगे और भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।
Tags