-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: CM जयराम ने झोंकी अपनी पूरी ताकत, मुकेश के तंज पर बोले- क्या ये लोग बैलगाड़ी से जाते थे
मंडी/गोहर। हिमाचल (Himachal) में उपचुनाव (By Election) मुहाने पर खड़ी है। मंडी लोकसभा सीट पर जीत दिलाना सीएम जयराम (CM Jairam) के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को जीत दिलाने के लिए जयराम ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंडी के सभी हलको में वे दनादन प्रचार अभियान कर वोट मांग रहे हैं। अपने गृह विधानसभा सराज में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष के हवा हवाई वाले बयान को आड़े हाथों लिया।
यह भी पढ़ें:मंडी पर त्रिमूर्ति की टेढ़ी नजर, हारने पर खिसक सकती है माननीयों की कुर्सी
हेलीकॉप्टर वाले बयान पर दिया जवाब
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि सीएम तो हवा में रहते हैं, हेलीकॉप्टर से आते जाते रहते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या ये लोग बैलगाड़ी से जाते थे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार के पास 1993 से हेलीकॉप्टर रहा है। कांग्रेस के शासनकाल में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कहां, किस लिए और कौन करता था। यह बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल वैक्सीन पहुंचाने, दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने में किया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: रामलाल ठाकुर का आरोप- चुनाव प्रभावित करने के लिए बांटी जा रही है जल जीवन मिशन की पाइपें
नेताओं की भाषा को नापसंद कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता
सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उनके कार्यकर्ताओं को भी पसंद नहीं आ रही है। वे बोले कि जब कोरोना संकट आया तो कांग्रेस ने केवल शोर मचाने का काम किया। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस देश ने मजबूती से इसका सामना किया और आज देश से कोरोना समाप्त होने जा रहा है। हिमाचल में भी कांग्रेसियों ने केवल शोर मचाया। वैक्सीनेशन में हिमाचल पहले नंबर पर आया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: नेताओं के एक दूसरे के ऊपर छींटाकशी में छिप गए असल मुद्दे
रामस्वरूप को किया याद
सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान स्व. रामस्वरूप शर्मा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी कमी हम महसूस कर रहे हैं। आज मंडी छोटी काशी के रूप में उन्ही की वजह से जानी जाती है। आज मंडी संसदीय सीट से पार्टी ने ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को टिकट दिया है। हमने उन्हें जीताकर दिल्ली भेजना है और दिवाली की खुशी को दोगुना करना है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page