-
Advertisement
PM के साथ Covid समीक्षा बैठक में जयराम ने लिया भाग, मोदी ने कही यह बात
नई दिल्ली/शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से देश में कोविड-19 (Covid-19) की उभरती स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए राज्यों के सीएम (CM), उप राज्यपालों और प्रशासकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शिमला (Shimla) से वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। पीएम ने राज्यों से परीक्षण सुविधाएं बढ़ाने के अलावा ट्रेसिंग और उपचार पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने टीकाकरण बढ़ाने और वैक्सीन का न्यूनतम अपव्यय सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।
यह भी पढ़ें :- Himachal : कोरोना ने डराई सरकार, सीएम जयराम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक; लग सकती हैं बंदिशें
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में पीएम और अन्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बैठक का संचालन किया। उन्होंने कहा कि भारत वैक्सीन की प्रतिदिन 31 लाख डोज प्रदान कर रहा है, जोकि अमरिका से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि इस माह की 5 तारीख को एक ही दिन में 43 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन, राज्यों के सीएम, उप राज्यपालों और प्रशासकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया। भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने कोविड-19 की स्थिति और देश में टीकाकरण अभियान की प्रगति पर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि देश में वैक्सीन का पर्याप्त मात्रा में भंडार उपलब्ध है और नौ करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health and Family Welfare Minister Dr. Rajiv Saizal), मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी सीएम के साथ शिमला में उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group