-
Advertisement
कोरोना आए या जाए, हम नहीं रूकेंगे
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह क्षेत्र मंडी के एक दिन के दौरे पर है। इस दौरान सबसे पहले आज वे मंडी पहुंचते ही सीधे जोनल अस्पताल गए और सराज इलाके के कल्हणी हादसे में जान गंवाने वालो के परिजनों से मिले और घायलों का कुशल क्षेम भी पूछा। इस के बाद वे सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बालीचौकी में रेशम कीट पालन पर आयोजित कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां पर सीएम जयराम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अब चाहे कोरोना आए या जाए वे नहीं रूकने वाले और कोरोना के कारण प्रदेश के विकास में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।
वीओ – इस मौके पर जयराम ठाकुर ने रेशम कीट पालन के लिए गृह निर्माण हेतु 5 परिवारों को डेढ़-डेढ़ लाख के चैक भी वितरित किए। वहीं 40 हजार की रेशम पालन कीट 200 परिवारों को बांटी गई। जयराम ठाकुर ने कहा कि रेशम कीट पालन आज स्वरोजगार का एक बेहतरीन माध्यम बनकर उभरा है और केंद्र व प्रदेश सरकार इसके लिए कई योजनाओं के तहत अनुदान भी दे रही है।