-
Advertisement
सीएम जयराम बोले: हिमाचल में अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद मिलेगी सरकारी नौकरी
हमीरपुर। कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की अटूट देश भक्ति, असाधारण वीरता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है और इस ऐतिहासिक दिन पर हर भारतीय कृतज्ञता की भावना से हमारे वीर जवानों के बलिदान का स्मरण करता है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने आज हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कारगिल विजय दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर सीएम जयराम ने भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई अग्निवीर योजना की सराहना की और उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार सेना से सेवानिवृत्त (Retirement) होने वाले सभी अग्निवीरों (Agniveer) को सरकारी क्षेत्र में रोजगार (Government jobs) के अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
रविंद्र रवि के सवाल पर नाराज हुए सीएम जयराम, कहा-रवि जी चले गए क्या..आप तय करेंगे ?.
हिमाचल के हमीरपुर जिला में राज्य स्तरीय कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) समारोह की अध्यक्षता करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) उस समय नाराज हो गए जब मीडिया ने उनसे कैबिनेट मंत्री और 5 बार के विधायक रविंद्र सिंह रवि (Ravindra Singh Ravi) के कांग्रेस में जाने बारे में पूछा। मीडिया के इस सवाल पर सीएम जयराम नाराज हो गए। जयराम ठाकुर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रविंद्र रवि कांग्रेस में चले गए क्याए यह आप तय करेंगे क्या? वहीं, इसके बाद जब बीजेपी विधायक रमेश धवाला को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि चुनावी साल चल रहा है। थोड़ा सब्र करना चाहिए। चुनावी साल में अकसर इधर उधर का दौर चलता रहता है। सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी मजबूत स्थिति में है और आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी दोबारा सत्ता में आएगी और सरकार बनाएगी।
यह भी पढ़ें:Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध में हिमाचल 52 जवानों ने प्राणों की आहुति देकर लिखी थी विजय गाथा
इससे पहले उन्होंने राज्य स्तरीय कारगिल विजय दिवस समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने राज्य स्तरीय कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक में श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित कर शहीदों को याद किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि कारगिल युद्ध हमारे सशस्त्र बलों की वीरताए अदम्य साहस और बलिदान का प्रतीक है और उन्होंने हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उनकी वीरता और अदम्य साहस भारत के इतिहास में सदैव स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा। सीएम ने कहा हिमाचल देवभूमि के साथ- साथ वीरभूमि भी है। वहीं, हमीरपुर में शहीदी स्मारक के निर्माण में देरी होने पर जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास एक प्रपोजल आया और सरकार जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाएगी। उन्होंने इस अवसर पर वीर नारियों, शहीदों की विधवाओं और शहीदों के परिवार के अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध पर आधारित एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। इससे पहले जय राम ठाकुर ने हमीरपुर जिला के टाउन हॉल में 54 करोड़ रुपये की लागत की चार विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…