-
Advertisement
बंद कमरे में हुई सीएम जयराम ठाकुर और अनिल शर्मा की मुलाकात
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) और मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा (MLA Anil Sharma) की आज सर्किट हाउस मंडी में मुलाकात हुई है। हालांकि मुलाकात में दोनों के बीच क्या बात हुई इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर आज शाम को मंडी (Mandi) पहुंचे। सीएम के मंडी पहुंचने के कुछ देर बाद अनिल शर्मा उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा शाम करीब 6 बजे सर्किट हाउस पहुंचे और कमरा नंबर 103 में सीएम जयराम ठाकुर के साथ आधे घंटे तक लंबी चर्चा की। साढ़े 6 बजे अनिल शर्मा कमरे से निकले और सीधे अपने घर चले गए। आधे घंटे तक हुई इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया हैं।
यह भी पढ़ें:प्रवासी महिलाओं ने बुजुर्ग के निकाल लिए 40 हजार रुपए, पता भी नहीं लगने दिया
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष (National Organization Minister BL Santhosh) आज मंडी आए हुए हैं। हालांकि वे देर शाम को मंडी पहुंचे हैं। बीएल संतोष भी यहां पर संगठन की गतिविधियों की जानकारी लेने आए हैं और यह जांचने आए हैं कि चुनावों को लेकर भाजपा की क्या तैयारियां चली हुई हैं। इससे पहले अनिल शर्मा और सीएम जयराम ठाकुर की बंद कमरे में मुलाकात होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इससे पहले भी अनिल शर्मा दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Congress general secretary Priyanka Gandhi) से मुलाकात कर चुके हैं।
अनिल शर्मा मौजूदा समय में हैं तो बीजेपी के विधायक, लेकिन चुनावों से पहले उन्होंने यह तय करना है कि वे बीजेपी में ही रहेंगे या फिर दोबारा कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में शामिल हो चुके हैं और 2019 को लोकसभा चुनाव भी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। दोनों ने अब एक ही दल में रहने बात कही है लेकिन वो दल कौन सा होगा, यह अभी तक तय नहीं हो पाया है।