-
Advertisement
Jairam का कांग्रेस पर वार-मेरे दौरों से उन्हें परेशानी तो जरूर करूंगा
मंडी। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों ( Panchayat Elections) के चलते अब राजनीति गर्माने लगी है। जिसके चलते पक्ष- विपक्ष आमने-सामने की स्थिति में आ गए हैं। मंडी में जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें सीएम के मंडी दौरे और उनके द्वारा ली गई समीक्षा बैठकों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया जा रहा है। मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) ने कहा कि आचार संहिता अभी नगर निगम क्षेत्र में नहीं लगी है लेकिन कांग्रेस को उनके दौरे करने से परेशानी हो रही है। उन्होंनें कांग्रेस( congress) पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को परेशानी होती है तो वे आने वाले समय में अभी और दौरे करेंगे।
यह भी पढ़ें: पंचायती राज चुनावः #Himachal के इन चार जिलों में आज 23 हजार 230 ने भरे नामांकन
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जुबानी हमला तेज करते हुए कहा कि पूर्व के 15 वर्षों में रहीं प्रदेश सरकारों ने प्रदेश में एक भी नई पंचायत का सृजन नहीं किया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें लम्बे समय तक रहीं लेकिन प्रदेश में मात्र दो नगर निगम बनाए गए। जबकि वर्तमान की बीजेपी सरकार ने प्रदेश में 389 नई पंचायतों को बनाया। जिससे ग्रामीण स्तर पर विकास को सुनिश्चित किया गया है। साथ ही प्रदेश में नई नगर पंचायतें व नगर निगम भी बनाए गए। साथ ही सीएम ने आने वाले पंचायत चुनावों में ईमानदार लोगों के चुनकर आने की उम्मीद जताई है। जयराम ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सदर से विधायक अनिल शर्मा व उनके पुत्र आश्रय शर्मा अपने फैसले की वजह से प्रभावित हुए हैं। उन्होंनें कहा कि अनिल शर्मा के पुत्र आश्रय जो कि लोकसभा का चुनावा मंडी से इतने बड़े मार्जन से हारे हैं- उन्हें बड़ी बातें करने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर मेहनत कर सीएम की कुर्सी तक पहुंचे हैं न कि किसी परिवारवाद के कारण। उन्होंनें आश्रय शर्मा को नसीहत दी कि उन्हें सीएम से प्रदेश में योगदान के बारे में पूछने से पहले स्वयं आंकलन कर लेना चाहिए।